छत्तीसगढ़

शुरू हुई बोर्ड परीक्षायें कलेक्टर ने गढ़बेंगाल एवं बेनूर के हाई स्कूलों का किया निरीक्षण

शुरू हुई बोर्ड परीक्षायें
कलेक्टर ने गढ़बेंगाल एवं बेनूर के हाई स्कूलों का किया निरीक्षण
परीक्षा कक्ष में अन्य स्कूलों के शिक्षकों की भी अनिवार्यतः ड्यूटी लगाये जाने के दिये निर्देश
नारायणपुर, 01 मार्च 2023 – कलेक्टर श्री अजीत वसन्त ने आज गढ़बेंगाल एवं बेनूर के उच्चतर माध्यमिक शालाओं में पहुंच कर आज से प्रारंभ हुई बोर्ड परीक्षाओं में किये गये व्यवस्थाओं की जानकारी ली और इसके सूचारू रूप से संचालन हेतु प्रार्चायों को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो तैनात शिक्षकों में से एक अन्यत्र स्कूल का शिक्षक होना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होने परीक्षार्थियों की बैठक एवं पेयजल व्यवस्था के बारे मे भी आवश्यक निर्देश दिये। इस मौके पर प्रार्चायों ने उच्चतर माध्यमिक शाला गढ़बेंगाल में 104 छात्र तथा बेनूर मे 163 छात्र परीक्षार्थी के रूप में उपस्थिति से अवगत कराया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री देवेश कुमार ध्रुव भी उपस्थित थे।
Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button