छत्तीसगढ़

खेलो इंडिया लघु केन्द्र (मल्लखम्ब) खेल परिसर में प्रशिक्षकों हेतु  वॉक इन इन्टरव्यू 2 मार्च को होगा

खेलो इंडिया लघु केन्द्र (मल्लखम्ब) खेल परिसर में प्रशिक्षकों हेतु  वॉक इन इन्टरव्यू 2 मार्च को होगा
नारायणपुर, 23 फरवरी 2023 – कार्यालय खेल अधिकारी एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार भारतीय खेल प्राधिकरण के माध्यम से जिले में मल्लखम्ब खेल का खेलो इंडिया लघु केन्द्र प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके लिए अस्थायी रूप से 1 मल्लखम्ब प्रशिक्षक की आवश्यकता है। जिनको एकमुश्त प्रतिमाह मानदेय 25000 अधिकतम 3 लाख वार्षिक प्रदान की जावेगी। इस हेतु योग्य प्रशिक्षक की नियुक्ति के लिए 2 मार्च 2023 को वॉक इन ईनटरव्य प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक खेलो इंडिया लघु केन्द्र (मल्लखम्ब) खेल परिसर, नारायणपुर में आयोजित किया जायेगा। इस संबंध मंे मल्लखम्ब प्रशिक्षक के लिए निर्धारित योग्यता अनुसार संबंधित खेल के मान्यता प्राप्त एनएसएफ एसोसिएशन के तहत् मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व, मान्यता प्राप्त एनएसएफ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल पास्ट चौंपियनशिप में पदक विजेता, खेलो इंडिया गेम्स में पदक विजेता, नेशनल एआईयू पास्ट चैंपियनशिप में पदक विजेता एवं मान्यता प्राप्त एनएसएफ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल पास्ट चौंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो या फिर खेलो इंडिया गेम्स में भागीदारी मान्य की गई हैं।
इसके अंतर्गत प्रशिक्षक का चयन पूर्णरूप से अस्थायी रहेगा। मानदेय के अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता या देय प्रदान नहीं किया जावेगा। भारतीय खेल प्राधिकरण से 4 वर्षों के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त अर्थात् जब तक योजना संचालित होता है तथा शासन द्वारा इस हेतु राशि उपलब्ध करायी जावेगी तब तक ही नियुक्त प्रशिक्षक कार्यरत रहेंगे। प्रशिक्षण कार्य की सतत समीक्षा की जावेगी, जिसके आधार पर यदि दायित्वों के प्रति अनुशासनहीनता या अन्य कमियों के आधार पर प्रशिक्षक की नियुक्ति किसी भी समय समाप्त की जा सकेगी। इस के साथ ही प्रशिक्षण के वर्षांत में वार्षिक समीक्षा के आधार पर संबंधित के प्रशिक्षण कार्य के अवधि में वृद्धि की जावेगी। अतः मल्लखम्ब खेल के न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष के योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि एवं समय में अपने शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेज एवं मल्लखम्ब से संबंधित उपलब्धि का प्रमाण पत्र सहित उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवश्यकतानुसार मल्लखम्ब खेल का कौशल परीक्षण अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत करना होगा।
Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button