छत्तीसगढ़

शहीद दिवस पर मोदी आर्मी ने देश के वीरों को माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि!

*शहीद दिवस पर मोदी आर्मी ने देश के वीरों को माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि!*
*आज शहीद दिवस के अवसर पर ग्रीन चौक स्थित शहीद स्मारक पर मोदी आर्मी के सदस्यों ने देश के आजादी में अहम योगदान देने वाले भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव को माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की,23 मार्च शहीद दिवस के दिन देश के वीर युवाओं ने हंसते हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर आज़ादी में अपनी सहभागिता निभाई थी,जो इस दौर के युवाओं के लिए आदर्श हैं ऐसे वीरों को भाजपा नेता श्याम शर्मा,वरुण जोशी,यश कसेर,शुभम यादव,राहुल दीक्षित,उमेश शाश्वत,संदीप रावत,सागर शर्मा,गोपा भट्ट, कृष्णा यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की!*

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button