छत्तीसगढ़
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयांे में कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा की सूचना जारी
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयांे में कक्षा 6वीं में
प्रवेश परीक्षा की सूचना जारी
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित
नारायणपुर, 23 फरवरी 2023 – आदिवासी विकास शाखा द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार शैक्षणिक सत्र 2023-24 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में सीधे प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन के संबंध में दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, छेरीबेड़ा, ओरछा (छोटेडोंगर) में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन कर प्रावीण्यता के आधार पर 60-60 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश परीक्षा 23 अपै्रल को प्रातः 10 से 12 बजे तक होगी। इस संबंध में विज्ञापन की विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट ूूूण्दंतंलंदचनतण्हवअण्पद एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास शाखा एवं संबंधित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, छेरीबेड़ा एवं छोटेडोंगर के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता हैं।