बाल संरक्षण टीम समुदाय में बच्चों के अनुकुल वातावरण के लिए बाल अधिकार संरक्षण के लिए लोगो के बीच जाकर कर रहे है जागरूक
बाल संरक्षण टीम समुदाय में बच्चों के अनुकुल वातावरण के लिए बाल अधिकार संरक्षण के लिए लोगो के बीच जाकर कर रहे है जागरूक
कवर्धा, 24 फरवरी 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री सी एल भूआर्य के मार्गदर्शन एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री सत्यनारायण राठौर के नेतृत्व में समुदाय में बच्चों के अनुकुल वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई पुलिस विभाग एवं चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 पॉक्सो एक्ट किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 जेजे एक्ट एवं बाल अधिकार संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।
जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम ने कवर्धा शहर के चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों, हॉट-बजारों एवं विभिन्न स्थानों में जाकर लोगों की भीड़ एकत्र कर नूक्कड़-नाटक पाप्पलेट बैनर-पोस्टर आदि माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बाल संरक्षण इकाई किशोर न्याय बोर्ड बाल बाल कल्याण समिति बाल न्यायालय विशेष किशोर पुलिस इकाई चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 बाल संरक्षण समिति, बाल गृह दत्तक, ग्रहण बाल विवाह पॉक्सो एक्ट, सेफ टच, अनसेफ टच की जानकारी देकर लोगों को बाल अधिकार संरक्षण प्रति जागरूक, देखरेख एवं जरूरतमंद बच्चे सड़क जैसे स्थिति में रहने वाले बाल भिक्षावृत्ति, नशावृत्ति, अपशिष्ट संग्रहण, मोबाईल मोंह में लिप्त तथा विधि के संपर्क में आए बच्चों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के लिये अपील किए। इस दौरान सुश्री क्रांति साहू, अविनाश ठाकुर, श्रीमती श्यामा धुर्वे, श्रीमती नितिन किशोरी वर्मा, विनय कुमार जंघेल सहित जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री चित्रा राडेकर कांउसलर चाईल्ड लाईन 1098 कबीरधाम का विशेष योगदान रहा।