कबीरधाम विशेष

पूर्व पार्षद ने थाने में की दादागिरी और मारने की कोशिश.एसपी से हुई शिकायत

 

कवर्धा छत्तीसगढ़
पूर्व पार्षद ने थाने में की दादागिरी और मारने की कोशिश.एसपी से हुई शिकायत

मामला कवर्धा जिले के वार्ड 19 के पूर्व पार्षद का है, हमेशा विवादो में घिरे रहने वाले बाप बेटे की करतूत एक बार फिर सामने आई है।

 


शिकायत कर्ता उनके ही रिश्तेदार हरीश नामदेव निवासी पैठुपारा कवर्धा के है , संतोष नामदेव द्वारा बिना लाइसेंस ब्याज चलाने के नाम पर अवैध वसूली और गाली गलौज कर मारपीट करते हुए ,घर में छुपे हरीश नामदेव का है।जिनको अपनी जान बचाने घर के दरवाजा को बंद कर 112 डायल कर पुलिस बुलाकर दौड़ते भागते पुलिस गाड़ी में थाना पहुंचाया गया है।

👉थाने में भी पार्षद की दबंगई दिखी

 

पूर्व पार्षद कांग्रेस संतोष नामदेव थाने में पहुंचे हरीश को देखकर आगबबूला होकर धमकी देते हुए मारने की कोशिश की ,तब आवेदक हरीश ने पुलिस वालो से रहम और बचाने की गुहार लगाई,जिसपर एक पुलिस ने संतोष को मरने से यह कहते हुए मना किए कि यहां कैमरा लगा है।

 


फिर पुलिस ने हरीश को अपनी बात को आवेदन में देने कहा,हरीश आवेदन लिखने थाने के बाहर निकला तब वही संतोष का बेटा सौरभ आ गया और उसने भी धमकी देते हुए ,हरीश को देवार पारा से महिला बुलाकर पिठवाने की बात कही।

 


जिस कारण से हरीश डर के मारे थाने ना जाकर दूसरे दिन एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है।
अब देखने वाली बात है। कांग्रेस के पूर्व पार्षद संतोष और उसके बेटे वर्तमान पार्षद पति पर क्या कार्यवाही होती है।

 


फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button