कलेक्टर ने तमिलनाडु में काम कर रहे कबीरधाम जिले के मजदूरों की जानकारी ली
प्रशासन के प्रयासों से तमिलनाडु से छत्तीसगढ़ के मजदूरों की होगी घर वापसी
कलेक्टर ने तमिलनाडु में काम कर रहे कबीरधाम जिले के मजदूरों की जानकारी ली
कवर्धा, 10 मार्च 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड के ग्राम सजनखार, ढोलढोली और गर्राकोन्हा के मजदूरों का तमिलनाडू में फसने की जानकारी मिलने पर उनके वापसी के लिए तत्काल संज्ञान में लिया। कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया ने तमिलनाडू में मजदूरों के मालिक से दूरभाष से संपर्क कर मजदूरों की जानकारी ली। इस संबंध में तमिलनाडू स्थान राजपाल्या के बोर मशीन मालिक श्री दीपक सेठ से दूरभाष से बातचीत की गई। उन्होंने बताया कि राज्य में आदोलन जैसे कोई सूचना नहीं है और छत्तीसगढ़ के सभी मजदूरों को 15 मार्च को शाम में वापस बस से भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही मजदूरों से भी दूरभाष से बातचीत कर उनकी स्थिति की जानकारी ली गई।
उल्लेखनीय है कि मानसिंह ग्राम सजनखार, बुधसिंह ग्राम ढोलढोली और बाबूलाल ग्राम गर्राकोन्हा ने तमिलनाडू में फंसे मजदूरों के सकुशल घर वापसी के लिए कुकदूर थाना में आवेदन दिया था। जिला आर पुलिस प्रशासन द्वारा आवेदन को तत्काल संज्ञान में लेते हुए तमिलनाडू में फंसे मजदूरों और उसके मालिक से संपर्क कर वापस लाने के लिए कार्यवाही की गई।