सड़क बिजली पानी जैसे जरूरी विषयों पर जिला पंचायत सदस्यों ने रखी अपनी बात
सामान्य सभा की बैठक मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के साथ जिला पंचायत विकास योजना पर हुई चर्चा
श्रीमती सुशीला भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक पर जनहित से जुड़े विषयों पर हुई चर्चा
सड़क बिजली पानी जैसे जरूरी विषयों पर जिला पंचायत सदस्यों ने रखी अपनी बात
कवर्धा, 27 जून 2023। जिला पंचायत कबीरधाम के सामान्य सभा की बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जिला पंचायत विकास योजना वर्ष 2023-24 एवं ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों को सदन में रखा। बैठक की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संबंध में कार्यपालन अभियंता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्ष 2021-22 में नवीनीकरण अंतर्गत स्वीकृत एवं पूर्ण सड़कों की कुल संख्या 109 हैं जिसकी लंबाई 246.03 किलोमीटर है। इसी तरह वर्ष 2022-23 में नवीनीकरण अंतर्गत स्वीकृत एवं पूर्ण 82 सड़कें हैं जिसकी कुल लंबाई 280.73 किलोमीटर है। वर्ष 2023-24 में नवीनीकरण अंतर्गत स्वीकृत एवं प्रगतिरत सड़को की संख्या 11 है जिसकी लंबाई 44.50 किलोमीटर है।इसी तरह कार्यपालन अभियंता ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में नवीनीकरण करने के लिए 12 सड़को को प्रस्तावित किया गया है जिसकी कुल लंबाई 53.68 किलोमीटर है। जिला पंचायत सदस्य श्री राम कुमार भट्ट ने क्षेत्र में आवश्यकतानुसार अन्य प्रधानमंत्री सड़को का निर्माण करने की बात कही जिस पर कार्यपालन अभियंता द्वारा सदन में बताया गया कि 33 सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिसमें से 11 स्वीकृत हो गए हैं एवं 12 स्वीकृती के लिए प्रस्तावित है। जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार पटेल ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत मेन रोड से बद्दो एवं भोरमदेव से बंजारी तक कराए जा रहे पीडब्ल्यूडी के सड़क निर्माण का निरीक्षण करने की बात कही गई जिस पर विभागीय अधिकारी ने जल्द निरीक्षण करने का आश्वासन दिया। जिला पंचायत सदस्य श्री रामकृष्ण साहू द्वारा लोहारा से वीरेंद्रनगर के बीच निर्मित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में नवघटा के पास जर्जर होने की बात कही गई तथा कोयलारी कापा से लालपुर सड़क को संधारण करने की बात कही गई।
जिला पंचायत विकास योजना पर 2023-24 के संबंध में चर्चा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि योजना का निर्माण भारत शासन के निर्देशानुसार 9 थीम में किया जाना है। योजना में पेयजल स्वच्छता और जल संरक्षण के लिए धन निर्धारित करने में 15 वित्त आयोग के निर्देशों का पालन किया जाना है। उपसंचालक पंचायत द्वारा एल.एस. डी.जी के 9 थीम का विवरण प्रस्तुत किया गया जिसमें गरीबी मुक्त पंचायत, स्वस्थ गांव, बाल हितेषी पंचायत,पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव,आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव,सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव एवं महिला हितैषी गांव सम्मिलित है।
उन्होंने बताया गया कि जिला पंचायत विकास योजना में कार्य स्वीकृती के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अन्य योजनाएं शामिल किया जा सकता है। जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला पंचायत विकास निधि, मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना, छत्तीसगढ़ विकास प्राधिकरण,स्वयं के आय के स्रोत वाले पंचायत, 22 फ्लैगशिप स्कीम पंचायत एवं प्रतिनिधियों का मानदेय है। 15 वे वित्त के तहत जिला पंचायत विकास योजना वर्ष 2023-24 के लिए अनुमानित राशि का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि इस मद में कुल 4 करोड़ 11 लाख 78 हजार रुपए प्राप्त होने की संभावना है। जिसका 60 प्रतिशत टाइट एवं 40 प्रतिशत अनटाइट फंड में व्यय प्रस्तावित है। बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुमीर बाई पुसाम, श्री रामकुमार भट्ट, श्री मुखी राम मरकाम, श्री राम कुमार पटेल, श्रीमती रामकली धुर्वे, श्री रामकृष्ण साहू, श्रीमती सरस्वती साहू, श्रीमती इंद्राणी चंद्रवंशी अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा, श्री संतोष पटेल प्रतिनिधि सांसद लोकसभा क्षेत्र राजनंदगांव, श्री रवि त्रिपाठी विधायक प्रतिनिधि विधायक विधानसभा क्षेत्र पंडरिया सहित सभी विभागों के जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
मिलेट कैफ़े के महिला समहू द्वारा तैयार स्वल्पाहार की जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने की प्रशंसा
केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा वर्ष 2023 को मिलेट वर्ष घोषित किया गया है। स्वास्थ्य वर्धक मिलेट के व्यापक फायदे को देखते हुए आम जनता के बीच में लगातार इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कबीरधाम जिले के पौनी पसारी स्थित मिलेट कैफ़े द्वारा तैयार स्वल्पाहार सामान्य सभा की बैठक में परोसा गया जो मूल रूप से कोदो कुटकी एवं रागी से तैयार किया जाता है। उल्लेखनीय है कि मिलेट कैफ़े का संचालन महिला स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है तथा इनके द्वारा तैयार स्वास्थ वर्धक एवं स्वादिष्ट व्यंजन लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इनके प्रचार प्रसार के लिए सामान्य सभा की बैठक में स्वल्पाहार परोसा गया जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने इसकी तारीफ की।