कबीरधाम विशेष

बेजुबां सेवा स्थल तोड़ना अनुचित,रोज दर्द से तड़फ रहे मूक पशु

 

*बेजुबां सेवा स्थल तोड़ना अनुचित,रोज दर्द से तड़फ रहे मूक पशु*

*पंडरिया _ बेज़ूबा सेवा समिति जो पंडरिया के साथ जिले भर में निरंतर अपनी सेवा का मिशाल देते आए है,जिसमे हजारों घायल बेज़ूबान जीवो को इलाज कर ठीक किया

 

 जाता रहा है, तीन वर्षो से एक स्थान में सेवा कार्य संचालित था,जहा मूक जीव को रखना व उपचार करने का अच्छा स्थान था,अचानक नगर पंचायत पंडरिया द्वारा दबाव पूर्व

 

 कार्यवाही कहते हुए द्वेष पूर्ण दृष्टि से स्थान खाली किया गया, बेजुबान जीव को निकाला गया और अगले ही दिन बर्बरता पूर्वक तोड़ दिया गया, बेजुबान समिति के सदस्यों

 

ने स्थान को बहुत सोच कर रखा था और वहा सेवा करने में आसानी होती थीं,फिर भी बिना स्थान दिए बिना सहयोग

 

 किए खाली करा दिया गया इस स्थान और सेवा की तारीफ ममता चंद्राकार विधायक, सांसद संतोष पाण्डेय, गौ आयोग

 

 अध्यक्ष राम सुन्दर दास महंत ने भी कही व सेवा स्थल पहुंचे थे, किंतु पिछले दिन बर्बरता से तोड़ने के बाद

 

 उचित व्यवस्था न कराने के कारण रोज घायल बेजुबान या सड़क पर दम तोड रहे है या उचित उपचार नहीं हो पा रहा है,इसकी मांग व शिकायत अनुवीभागीय

 

 अधिकार,जिला कलेक्टर सभी तक की जा चुकी है,स्कूल की भूमि को गलत जानकारी देते हुए पार्षद संजू तिवारी व सीएमओ द्वारा गुमराह करके तोड़ा गया है

 

 बेजुबान सेवा समिति आने वाले समय में उस जगह पर कार्यवाही न करने व हमे उसे सेवा हेतु नही दिए जाने पर आंदोलन व प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी*

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button