कबीरधाम विशेष

मां की कांग्रेस सरकार से मांग,,बेटे कैलाश के साथ पूरे परिवार को करे जिलाबदर

मंत्री मो अकबर के इशारे पर मेरे बेटे का किया जा रहा है जिला बदर , भगवाध्वज के अपमान के विरोध में आंदोलन में भाग लेने के कारण किया जा रहा है परेशान

बेटे के साथ परिवार को भी करे जिला बदर – कैलाश चंद्रवंशी के माता पिता पत्नी बच्चे , ग्रामीणों के साथ,, पहुचे पुलिस अधीक्षक और ज़िलाधीश के पास

पुलिस ने पहले एक्ट्रोसिटी एक्ट ,आर्म एक्ट ,झंडा प्रकरण की जमानत को खारिज करने और अब जिला बदर की कार्यवाही की अनुसंसा की

विगत वर्ष 3 अक्टूबर को कवर्धा में विधर्मियो के द्वारा भगवा ध्वज का अपमान किया गया था जिसके विरोध में दोषियों पर कार्यवाही हेतु सर्व हिन्दू समाज के द्वारा 5 अक्टूबर को कवर्धा में आंदोलन किया गया था उसी आंदोलन का हिस्सा रहे कैलाश चंद्रवंशी को मंत्री के इसारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा टार्गेट बनाकर फर्जी एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा गया था और फर्जी रूप से आर्म एक्ट और एक्ट्रोसिटी के तहत कार्यवाही किया गया था

अब 1 वर्ष बाद पुनः भगवा ध्वज प्रकरण में न्यायालय से मिले जमानत को खारिज करने पुलिस प्रशासन के द्वारा न्यायालय में आवेदन लगाया गया था जबकि उक्त प्रकरण में कैलाश चंद्रवंशी के साथ सैकड़ो लोगो को जमानत मिला हुआ है लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा दुर्भावना वस सिर्फ कैलाश चंद्रवंशी की जमानत की खारिज करने आवेदक लगाया गया

जिले में हजारों मेडिकल स्टोर है लेकिन विगत माह सर्फ कैलाश चंद्रवंशी के भाई के मेडिकल स्टोर में छापा मारा गया

कैलाश चंद्रवंशी के ऊपर दर्ज सभी प्रकरण वर्ष 2018 के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गठन के बाद की है जो जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन आंदोलन के विषय में दर्ज प्रकरण है

जबकि जिले में हजारों लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में दर्जनों प्रकरणे दर्ज है फिर भी सिर्फ कैलाश चंद्रवंशी के विरुद्ध जिला बदर की अनुसंसा अनैतिक है

कैलाश चंद्रवंशी के ऊपर दर्ज सभी प्रकारणो मे न्यायालय से नियमित जमानत मिला हुआ है एवं प्रकरण की नियमित सुनवाई कोर्ट में हो रही है एवं सुनवाई में कैलाश चंद्रवंशी नियमित रूप से उपस्थित हो रहे है आज दिनांक तक किसी भी प्रकरण मे न्यायालय द्वारा कैलाश चंद्रवंशी को दोषी नही ठहराया गया गया है फिर भी जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा जिला बदर जैसी कार्यवाही मंत्री मो अकबर के दबाव में किया है

आज कैलाश चंद्रवंशी के परिवार माता पिता बहन पत्नी बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर जिला बदर की अनुसंसा को वापस लेने या सपरिवार जिला बदर करने की अनुसंसा करने आवेदन दिए

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से कैलाश चंद्रवंशी के पिता कोमल चंद्रवंशी माता कली बाई चंद्रवंशी पत्नी बालेश्वरी चंद्रवंशी बहन निशा चंद्रवंशी चाची कांति बाई चंद्रवंशी के साथ गांव के सरपंच छोटू राम चंद्रवंशी पूर्व सरपंच रमेश चंद्रवंशी बलदाउ चंद्रवंशी कलप चंद्रवंशी जगदीश साहू हेमलाल साहू राजाराम चंद्रवंशी कपिल चंद्रवंशी तोषण शर्मा वेदप्रकाश चंद्रवंशी लोकनाथ चंद्रवंशी भुल्लू चंद्रवंशी चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी रामविलास चंद्रवंशी मनीराम साहू पंचूराम चंद्रवंशी श्रीकांत उपाध्याय बाबूराम चंद्रवंशी सहित कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित थे

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button