देश-दुनिया

बजट को जन-जन तक पहुंचाने का अभियान आज से… बीजेपी ने तैयार की प्रचार रणनीति, ये है प्लान

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) जनता तक पहुंचने और आज पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2023-24 (Union Budget 2023-24) के लाभों को बताने के लिए आज से यानी बुधवार को 12 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेगी. पार्टी के एक सूत्र के मुताबिक, ‘बीजेपी आज से यानी 1 फरवरी से 12 फरवरी तक ‘बजट पर देशव्यापी चर्चा’ करेगी और बुधवार को केंद्रीय बजट 2023-24 में घोषित किए जाने वाले जागरूकता उपायों को फैलाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएगी.

 

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने इसके लिए नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) को समिति का संयोजक बनाया गया है. 4 और 5 फरवरी को देश के विभिन्न राज्यों की राजधानियों सहित 50 महत्वपूर्ण केंद्रों पर भारत सरकार के मंत्री, अधिकारी और आर्थिक विशेषज्ञ बजट पर सम्मेलन करेंगे.इसके साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के सीएम, प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री, सांसद और विधायक अगले दो सप्ताह तक देश भर में सम्मेलन और जनसभाएं करेंगे और आम लोगों के साथ बजट और इसके फायदों पर चर्चा करेंगे. देश के सभी जिलों में सम्मेलन आयोजित कर बजट के मुख्य मुद्दों को प्रखंड स्तर पर जनता तक पहुंचाया जायेगा. पार्टी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्तर पर सुनील बंसल, राष्ट्रीय महासचिव, युवा और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई आर्थिक विशेषज्ञों को इस समिति का सदस्य बनाया गया है.

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button