कहानी कराची के House No 39-K की, जहां सफेद कपड़ों में टहलता है एक शख्स, देखकर कांप जाएगा कलेजा
पाकिस्तान कई वजहों से दिलचस्प मुल्क है. वहां ऐसी-ऐसी जगहें हैं, जिनके बारे में रहने वालों को भी पता नहीं चलता. मगर आज हम एक ऐसी हवेली के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जहां जाने की हिम्मत अच्छे-अच्छे लोग नहीं करते. यह कहानी है कराची के House No 39-K की. कहा जाता है कि यहां सफेद कपड़ों में हर वक्त एक शख्स टहलता रहता है.
घर बीते 10 साल से बंद
यह घर बीते 10 साल से बंद है, लेकिन लगभग हर रोज घर की गैलरी में एक सफेद रोशनी नजर आती है. सफेद कपड़े पहने एक महिला को भी उसी गैलरी में अक्सर घूमते हुए देखा जाता है. यह ऐसी जगह है जहां लोग रात तो छोड़िए दिन में भी जाने से डरते थे. मगर कुछ सालों से यह कराची का मशहूर पर्यटक स्थल बन गया है. जब भी लोग कराची घूमने के लिए आते हैं तो इस कालोनी में जरूर जाते हैं. वहां की ब्लॉक 6 की सड़कों पर टहलते हैं. लेकिन रात के समय यहां कोई नहीं ठहरतायहां एक महिला को मारा गया
घर के पीछे कई कहानियां हैं. कहा जाता है कि एक महिला को इस घर में जबरदस्ती लाया गया. उसके साथ गैंगरेप किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. कुछ लोगों का कहना है कि यहां एक महिला को मारा गया, तब से वह अपने कातिल की तलाश कर रही है. हालांकि, हकीकत क्या है, कोई नहीं जानता. कराची में ही मोहत्ता पैलेस है, जिसे भूतिया महल कहा जाता है. महल के एक गार्ड ने दावा किया कि उसने बंद घर के अंदर पार्टी और बहुत सारे लोगों के हंसने की आवाज सुनी है. हवा में घूमते शराब के गिलास और महल की कुर्सियों, मेजों को टकराते महसूस किया है. ऐसा लगता है कि महल में भूत रहते हैं.