विविध

*जनपद पंचायत नवागढ़ कार्यालय मे पीएम आवास के हितग्राहियों को शिविर लगाकर दी गई जानकारी*

बेमेतरा:- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार और जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में आज जनपद पंचायत नवागढ़ कार्यालय के सभाकक्ष में पीएम आवास योजना से संबंधित हितग्राहियों को चौपाल लगाकर आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान हितग्राहियों को बताया गया कि शासन द्वारा आवास हेतु जारी राशि का व्यर्थ दुरुपयोग न करें, आवास की राशि का उपयोग आवास बनाने के लिए ही करें और निश्चित समय में अपने अपूर्ण आवास को पूर्ण करें। इस योजना के तहत 574 अपूर्ण आवास के हितग्राहियों को तत्परता से आवास पूर्ण करने हेतु कार्यालय जनपद पंचायत नवागढ़ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

आयोजित चौपाल में हितग्राहियों को बताया गया कि ग्रामीणों को पीएम आवास के लिए एक लाख 20 हजार रूपये की राशि दी जाती है। जिसे किश्तो में प्रशासन द्वारा हितग्राहियों को प्रदान किया जाता है। जिला प्रशासन के निर्देश में जिला एवं जनपद पंचायत अंतर्गत अधिकारीयों के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के बेहतर क्रियान्वयन के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत वर्ष 2016-2020 में स्वीकृत निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण करने एवं पूर्ण आवासों के हितग्राहियों को राशि जारी की जा रही है। वर्तमान में 9082 आवास हितग्राहियों को तृतीय किश्त की राशि का जारी किया गया है। जिसमें 8358 आवासों को पूर्ण कराया गया है, शेष 724 आवास को पूर्ण कराये जाने हेतु अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण एवं सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button