*राम नाम के सुमिरन मात्र से इंसान भव से पार हो जाता है:- योगेश तिवारी*
*(ग्राम बहेरघट में आयोजित मानस गान प्रतियोगिता के समापन पर किसान नेता हुए शामिल)*
बेमेतरा:- विधानसभा के ग्राम बहेरघट में तीन दिवसीय नवधा रामायण के समापन व मड़ई मेला में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। गांव पहुंचने पर युवाओं व ग्रामीणों ने किसान नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया। युवाओं एवं किसानों के आहवान पर किसान नेता सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर किसान नेता ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम चंद्र जी ने जिस तरह से अपने माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान और बड़ों की आज्ञा का पालन करते हुए अपने जीवन यापन किए उसी तरह इस रामायण से हमें ज्ञान प्राप्त करके उसे अपने जीवन में उतारनी चाहिए। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन कथा को जन-जन तक पहुंचाना और रामायण को जीवन में आत्मसात कर लोगों का परोपकार करना ही हमारा धर्म है। राम एक ऐसा नाम है जिसके सुमिरन मात्र से इंसान इस भव से पार हो सकता है। राम हम सभी के आराध्य हैं। पूरा रामायण जीवन जीने की सीख से भरा पड़ा है। अंचल की सभी मानस मंडलियां आपको भगवान श्रीराम के जीवन चरित्रों से अवगत करा आपके जीवन को धन्य बनाने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह भक्तिमय आयोजन गांव में खुशहाली के लिए किए जा रहे हैं। इस दौरान तुकेल साहू, भानु साहू, अभिषेक शर्मा, मोहन निषाद, राहुल बंजारे, गणेश राम साहू, शुभम साहू, प्रेमचंद निषाद, नितेश निर्मलकर, नारायण निषाद, निखिल निषाद, प्रमोद यादव, प्रेम यादव, गोकर्ण यदु, फलेन निषाद, राहुल निषाद, खिलावन साहू, रामचरण निषाद, राजाराम साहू, दीपक साहू, ओंकार निषाद, गजानंद निषाद, दादू निषाद, पुरुषोत्तम निषाद, नोहर निषाद आदि उपस्थित थे।