*जिला जनसंपर्क कार्यालय कलेक्टोरेट भवन बेमेतरा सफलता की कहानी, पीएम आवास से चन्दरलाल के पक्के मकान का सपना हुआ साकार, मिला खुद का आशियाना)*
बेमेतरा:- हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका स्वयं का आशियाना हो, जिसमें वह सुकून से अपने परिवार के साथ गुजर बसर कर सके। ऐसा ही सपना चन्दरलाल बंजारे ने भी देखा। प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए चंदरलाल बंजारे का पक्का मकान का सपना साकार हुआ। जिले के विकासखण्ड बेमेतरा के पश्चिम दिशा में लगभग 25 कि.मी. दूर पर ग्राम बिरमपुर नाम का एक गांव स्थित है। ग्राम बिरमपुर, एक छोटा सा गांव है, जो कि ग्राम पंचायत सुखाताल का आश्रित ग्राम है। ग्राम बिरमपुर में चन्दरलाल बंजारे पिता मनवा बंजारे, नाम का एक गरीब व्यक्ति निवास करता है, जो अपने खपरैल वाले कच्चे आवास में अपने परिवार के साथ जीवन यापन करता था। इनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतिक्षा सूची में शामिल था, जिसके चलते वित्तीय वर्ष 2019-20 में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आवास निर्माण हेतु इनको स्वीकृति प्रदाय किया गया। आज इनका आवास बनकर तैयार हो गया है। अब वे निश्चिंत होकर परिवार के साथ स्वयं के मकान में रहने लगे है।
आज चन्दरलाल के आंखों में खुशी की चमक है, उनकी पत्नी भी बहुत खुश है और अब वे अपने नये मकान में पूरे आत्म सम्मान के साथ निवास कर जीवन यापन कर रहे हैं। चन्दरलाल को आवास के साथ-साथ शौचालय, विद्युत कनेक्शन, राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ भी मिला है। श्री चन्दरलाल बंजारे सरकार को धन्यवाद देते हुए कहते है कि सरकार की इस योजना से आर्थिक तंगी से गुजर रहे लोगों को भी अपना आशियाना बनाने का मौका मिल रहा है।