अपराध/गुनाह

कवर्धा नगरपालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 19 में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण उपनिर्वाचन संपन्न

कवर्धा नगरपालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 19 में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण उपनिर्वाचन संपन्न

कलेक्टर एवं रिटर्निग ऑफिसर जनमेजय मोहबे ने विजयी प्रत्याशी श्रद्धा नामदेव को प्रमाण पत्र सौपा

कवर्धा, 12 जनवरी 2023। कवर्धा नगरपालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 19 शीतला वार्ड में पार्षद के उपनिर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। निर्वाचन आर्ब्जवर श्री अनुराग पांडेय की उपस्थिति में कलेक्टर एवं रिटर्निग ऑफिसर श्री जनमेजय मोहबे ने निर्वाचित पार्षद श्रीमती श्रद्धा सौरभ नामदेव को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। श्रीमती श्रद्धा सौरभ नामदेव को 649 मत मिले। इसी प्रकार शैला ठाकुर को 369 मत मिले। पी.जी.कॉलेज के कक्ष को मतदान केन्द्र बनाया गया था।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 19 के मतदान केन्द्र क्रमांक 1 प्राथमिक शाला भवन हटरी पारा, मतदान केन्द्र 2 प्राथमिक शाला हटरी भाग-2 में दो बूथ बनाये गये थे। स्कूटनी पश्चात् मतों की गणना की गई। बूथ क्रमांक 1 और बूथ क्रमांक 2 में प्रत्याशियों को मिले मत इस प्रकार है। शैला ठाकुर को बूथ क्रमांक 1 में 218 और बूथ क्रमांक 2 में 151 कुल 369 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकारश्रद्धा सौरभ नामदेव को बूथ क्रमांक 1 में 238 और बूथ क्रमांक 2 में 411 कुल 649 मत, ममता पाली को बूथ क्रमांक 1 में 2 और बूथ क्रमांक 2 में 1 कुल 3 मत और श्रीमती सरिता ठाकुर को बूथ क्रमांक 1 में 31 और बूथ क्रमांक 2 में 16 कुल 47 मत प्राप्त हुए। विधमान्य मतों कुल संख्या 1068, अविधिमान्य मतों की संख्या 17(खारिज 14, नोटा 3), डाले गये मतों की कुल संख्या 1085 है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, एआरओ श्री पी.सी.कोरी सहित निर्वाचन से जुडे अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button