*■विजयादशमी पर्व पर एक किशोर बच्चे के गले पर ब्लेड मारकर जानलेवा हमले के मामले में नाबालिग पर कार्यवाही, पुलिस के हाथों 24 घण्टे में गिरफ्तार नाबालिग आरोपी को भेजा जाएगा बाल सुधार गृह■*
*देवकर:-* पुलिस थाना साजा सम्बद्ध पुलिस चौकी मुख्यालय देवकर में बीते विजयादशमी पर्व पर नगर के ही स्थानीय एक नाबालिग बच्चे के गले पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर फरार मामले में देवकर निवासी प्रार्थी जीवन निर्मलकर नाबालिग आरोपी पर पुलिस प्रशासन द्वारा धारा 307 के तहत कार्यवाही कर किशोर न्यायालय बेमेतरा में पेश कर दिया गया है। जहां से जल्द उसे बाल सुधार गृह दुर्ग भेजा जाएगा।
गौरतलब हो कि हफ्ते भर पूर्व विजयादशमी के अवसर पर दशहरा के मेले में नगर के ही आरोपी नाबालिग द्वारा अपने पूर्व नाबालिग साथी को सुनसान जगह पर ले जाकर खतरनाक तरीके से ब्लेड मार दिया था, जिससे पीड़ित की हालत काफी गम्भीर हो चली थी।वही घटना के बाद वारदात को अंजाम देकर आरोपी रातभर पुलिस की नज़र में फरार चल रहा था, जिसके बाद देवकर चौकी की पुलिस टीम ने एफआईआर दर्ज कर तत्काल उक्त आरोपी किशोर बच्चे के दोस्तों से पूछताछ शुरू की। जिसके बाद किशोर बच्चे को अपराध के 24 घण्टे के अंदर पकड़कर बड़ी कामयाबी पायी थी। जिसमे अब आरोपी के खिलाफ कानून के प्रावधान के तहत कार्यवाही की जा रही है।