देवकर

*साजा-बेरला वन परिक्षेत्र के डेहरी गाँव में ग्रामीण के घर निकला विशाल अजगर, ग्रामीणों ने पकड़कर सुनसान इलाके में छोड़ा*

*देवकर:-* साजा-बेरला वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम डेहरी में एक ग्रामीण के घर पर कल बुधवार की सुबह एक विचित्र प्रजाति के अजगर सांप मिलने पर गाँव मे हड़कम्प मच गया। जिससे बाद में वन अमले को सूचित कर साँप को सुनसान इलाके में छोड़ा गया। साँप विशेषज्ञों द्वारा एवं ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि यह अजगर का पायथन प्रजाति का सांप है।अक्सर यह अपने इलाके में शिकार की कमी एवं अन्य विभिन्न कारणों से रहवासी घरों में पहुंच जाते है, किन्तु यह। जहरीला या ख़तरनाक नही होता है।हालाँकि वन क्षेत्र से इतर रहवासी इलाको में इनका मिलना दुलर्भ माना जाता है।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button