अपराध/गुनाह

*बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान के तहत क्रिकेट मैच में दांव लगाकर सट्टा-पट्टी खिलाने वाले 03 सटोरिये से विभिन्न कंपनी का 08 नग मोबाईल सहित सहित नगदी रकम 1,54,500/- रूपये एवं 03 लाख रूपये की सट्टा-पट्टी जप्त*

बेमेतरा:- पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 31.10.2022 को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा आई. कल्याण ऐलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में सट्टा का 01 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियो के विरूद्ध 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। जिसमें नगदी रकम 1,07,500/- रूपये एवं 08 नग मोबाईल विभिन्न कंपनी का कीमती 47,00/- रूपये कुल जुमला रकम 1,54,500/- रूपये एवं करीबन 3 लाख रूपये से ऊपर की सट्टा-पट्टी जप्त किया गया हैं।

आरोपी –1. दीपक साहू पिता संतोष साहू उम्र 21 साल साकिन बाब मोहतरा थाना व जिला बेमेतरा।

2. विक्की शर्मा पिता बालमुकुन्द शर्मा उम्र 30 साल साकिन मुरता थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

3. चितरेन साहू पिता बुधराम साहू उम्र 24 साल साकिन मोहभट्ठा थाना साजा जिला बेमेतरा।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button