विविध
*डीहपारा-बासीन के प्राथमिक स्कूल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन,*
*देवकर:-* शाला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शाला विकास समिति की प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर आज शासकीय प्राथमिक शाला डीहपारा, संकुल केन्द्र मोहगांव व विकासखण्ड साजा में शाला को प्राप्त सभी मदो की जानकारी देते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया। जिसमें शाला समिति के अध्यक्ष- राजाराम, सहित सदस्य-पंचराम, सेवकराम, रुबीना बी, रेखा बाई, जमुना बाई सहित शाला परिवार से शैलेन्द्र कुमार साहु, सीमा रानी देवांगन सहित पालकगण उपस्थित रहें
उपरोक्त जानकारी शासकीय प्राथमिक स्कूल डीहपारा बासीन के प्रधान पाठक गोपी चरण साहू प्रधान पाठक डीहपारा बासीन ने प्रेस को दी।