विविध

*डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी के स्थानांतरण होने पर जिला प्रशासन ने दी भावभीनी विदाई*

बेमेतरा:- जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष में आज बुधवार को जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी को उनके मुंगेली जिले में स्थानांतरण होने पर भावभीनी विदाई दी गई। ज्ञात हो कि मुंगेली में प्रवीण तिवारी का स्थानांतरण डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। विदाई समारोह में कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने उनके अच्छे कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जहां वे जा रहे हैं वहां पर भी अपने दायित्व को बहोत अच्छे से निभाएंगे। कलेक्टर ने जिला प्रशासन की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी ने कहा कि वे कार्य के प्रति तत्पर रहने के कारण जिले में इनकी पहचान कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में रही है। मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के दौरान उन्होंने तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उन्होंने प्रवीण तिवारी के आगामी कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिले के समस्त जिलाधिकारियों ने अपनी विचार व्यक्त किए और अपने अनुभव साझा किए। विदाई समारोह में डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी ने अपने 2 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यां का उल्लेख करते हुए कलेक्टर और समस्त जिलाधिकारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और समारोह के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित सर्व अनुविभागीय अधिकारी (रा.), सर्व डिप्टी कलेक्टर सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button