विविध

*नशे में धुत माजदा चालक ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को मारी टक्कर*

*देवकर:-* नगर मुख्यालय स्थित दुर्ग-बेमेतरा राजकीय मार्ग पर कल नशे में धुत माजदा चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते मोटरसाइकिल पर सवार अधेड़ उम्र के दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे इस भीषण हादसे में बाइक सवार दोनों व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। यह घटना स्थानीय पुलिस चौकी मुख्यालय देवकर नगर में घटित हुई, जिसमे बाद घटना के बाद भाग रहे नशे में धुत ड्राइवर को माजदा वाहन सहित पुलिस ने गिरफ्त में लेकर जांच कार्यवाही शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक नगर से धमधा की ओर स्टेट हाइवे पर नवागांव(धमधा थाना) के निवासी दो अधेड़ उम्र के लोग मोटरसाइकिल से गाँव की ओर लौट रहे थे, इसी दरम्यान विपरीत दिशा से ग्राम नन्दिनी(थाना-नंदिनी अहिवारा) का आरोपी नशे में धुत होकर अकेले ही काफी तेजी से वाहन चलाते हुए रांग साइड में जाकर मृतकों को सड़क पर जबरदस्त ठोकर मार दी और घटना के बाद मृतकों के गिरने के बाद आरोपी गाड़ी तेज भगाते आगे बढ़ने लगा इतने में ही पीछे से एक कार में सज्जन व्यक्तियों ने आरोपी चालक का पीछा करते हुए नगर देवकर के पास आरोपी को वाहन सहित रोका। जिसके बाद घटना का खुलासा होते ही पब्लिक की भीड़ उमड़ी। ततपश्चात स्थानीय देवकर पुलिस चौकी के स्टॉफ मौके पर पहुंचकर आरोपी को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल पहुंचे जहां पर भीषण टक्कर से दोनों व्यक्ति की मौत की जानकारी होने पर उसे पोस्टमार्टम हेतु साजा भिजवाया गया और वही आरोपी पर कार्यवाही करते हुए वाहन को कब्जे में लिया। इस सम्बंध में देवकर पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर टीआर कोसिमा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो गयी है और वही मृतकों की जानकारी लेकर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है। यह घटना नशे में लिप्त होमर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का नतीजा है। इस मामले में आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाएगा।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button