*सरदा में हुआ अनुविभाग स्तरीय जनचौपाल शिविर का आयोजन*
*बेरला/बेमेतरा:-* ज़िले के बेरला विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सरदा में विगत बुधवार को शासन-प्रशासन के दिशानिर्देश पर अनुविभाग स्तरीय जनचौपाल शिविर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित निराकारण के लिए प्रशासन के विभिन्न विभागों के अनुविभाग स्तर के अफसर मौजूद रहे। जिनके बीच बेमेतरा कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला जनचौपाल का दौरा करते दिखाई दिए। वही इस शिविर में बेरला एसडीएम एवं तहसीलदार की मौजूदगी में समूचे ग्रामीण फरियादी अपनी मांग व समस्याओं को आवेदन के माध्यम से सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराकर तुरन्त ही उचित समाधान पाते दिखाई दिए। जिसमे जानकारी के मुताबिक सरदा के शासकीय विद्यालय परिसर में पूरे दिनभर चले जनचौपाल शिविर में कुल 142 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे लगभग 114 आवेदन का निवारण किया गया और वही करीब 28 की संख्या में आवेदन लम्बित होने की जानकारी मिली है। इस शिविर में ग्राम सरदा सहित आसपास के कई दर्जन गांवों के लोग एवं आमजन पहुंचकर शिक्षा, स्वास्थ्य, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी, तांदुला-जलसंसाधन, मत्स्य, पशुधन विकास, कृषि, उद्यानिकी, खाद्य, जनपद, सुरक्षा, आबकारी, राजस्व, विद्युत, लोकनिर्माण विभाग, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, वन विभाग सहित विभिन्न विभाग के अफसर से अपनी समस्याओं एवं मांग को दोहराते नज़र आये। जिसमे बेरला एसडीएम-युगल किशोर उर्वशा, तहसीलदार-मनोज गुप्ता, जनपद पंचायत बेरला के सीईओ- स्वप्निल ध्रुव, तांदुला के एसडीओ-गजपाल, पीएचई के सबइंजीनियर-दाऊलाल वर्मा इत्यादि मौजूद रहे।