विविध

*रोजगार हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 23 नवंबर को*

बेमेतरा:- जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हे अवसर प्रदान करने के उदेश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा कार्यालय परिसर रुम न. 65 में बुधवार 23 नवंबर 2022 को प्रातः 11ः00 बजे से दोप. 03ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। नवकिसान बायो पलाण्टेड लिमिटेड बिलासपुर द्वारा सेल्स एक्सक्यूटिव के 20 पद हेतु जिसमें (न्यून.शैक्ष.यो.10वीं उत्तीर्ण, वेतनमान 8500-14000, आयुसीमा 20 से 34 वर्ष कार्यक्षेत्र बेमेतरा जिला) पर भर्ती किया जाना है। जिला रोजगार कार्याजय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा में 23 नवम्बर दिन बुधवार समय 11ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक उपस्थित हो सकते है।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button