विविध

*जिले में अब तक 96894 मेट्रिक टन धान का केन्द्र*

बेमेतरा:- जिले में चालू सीजन के दौरान 102 सहाकारी समितियों के अन्तर्गत दिनांक 21नव्म्बर् 2022. 123 धान उपार्जन केन्द्रों में धान के आवक में लगातार वृद्धि हो रही है, खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 21 नवम्बर तक 96894.76 मेट्रिक टन धान का उपार्जन समर्थन मूल्य पर की गई है। किसानों से धान की खरीदी शासकीय अवकाश को छोड़कर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक की जा रही है। राज्य शासन द्वारा 31 जनवरी 2023 तक समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया जायेगा।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button