विविध

*बेरला महाविद्यालय में हुआ निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन*

बेमेतरा:- महाविद्यालयों में अध्ययनरत युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं सामान्य जन के मध्य मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से महाविद्यालयों में भाषण प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा। दिनांक 15.नव्म्बर्.2022 इसी क्रम में शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला में मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में पायल साहू बीएससी द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान व क्विज प्रतियोगिता में भोजराम पाटिल बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वीप नोडल अधिकारी जी एस भारद्वाज ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा के मार्गदर्शन में ऑनलाइन माध्यम से नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है तथा जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में संस्था की प्राचार्य डॉ. प्रेमलता गौरे ने जागरुक मतदाता बनने का संदेश दिया। कार्यक्रम में डॉ आस्था तिवारी, बी आर शिवारे, आनंद कुमार कुर्रे, आशीष एक्का, गिरजा वर्मा, खुशबू धु्रव, युवराज पावले एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button