विविध
*मंत्री चौबे करेंगे नवीन तहसील कार्यालय का शुभारंभ*
*देवकर -:* नवीन तहसील कार्यालय नगर पंचायत देवकर का शुभारंभ करेंगे कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे । कार्यक्रम २ नवंबर बुधवार को न.प अध्यक्ष जांत्री बिहार साहू के अध्यक्षता में होंगे कार्यक्रम – कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से प्रारंभ जिसमें अतिविशिष्ट अतिथि अविनाश चौबे , विशिष्ट अतिथि दिनेश वर्मा , संतोष वर्मा , रिंकी गुड्डू जायसवाल , कामता प्रसाद गायकवाड़ , अतिथिगण नगर के समस्त पार्षदगण एवं एल्डरमैन , विधायक प्रतिनिधि देवकर , व समस्त कार्यकर्तागण एवं नगर वासियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न होगा । दोपहर 12 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम ।