*■छुरिया में माँदर की थाप व नृत्य के साथ मनाया गया वीरांगना दुर्गावती का बलिदान दिवस, कार्यक्रम में राज्य के वरिष्ठ आईपीएस डीआर आँचला रहेमुख्य अतिथि के रूप मौजूद■*
✒️मुदस्सर मोहम्मद
*Durg/राजनांदगांव::-* विगत 25 जून को राजनांदगांव जिलान्तर्गत छुरिया विकासखंड के ग्राम छुरिया में आयोजित वीरांगना दुर्गावती बलिदान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राज्य के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डी.आर.अचला ने भानुप्रतापपुर विकासखंड के मांदरी नृत्य के कलाकारों के साथ झुमकर मांदरी नृत्य किया। उल्लेखनीय है की श्री आचला अपने सहज सरल और मृदुभाषी व्यवहार के कारण चर्चित हैं। और वे मोहला मानपुर जिले के मानपुर विकासखंड के पहुँचविहीन ग्राम टोहे के मूल निवासी हैं, वे घोर गरीबी और विपरीत आर्थिक हालात के चलते कक्षा आठवीं तक नियमित पढ़ाई कर शेष पढ़ाई स्वध्यायी छात्र के रूप में पुरा कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं, उनकी पहचान एक कुशल पुलिस अधिकारी के साथ साथ एक बेहतरीन इंसान के रूप में हैं और अपने सहज सरल व्यवहार के कारण पहले ही मुलाक़ात में सबके अपने हो जाते हैं।