विविध
*बेमेतरा साजा पुलिस की कार्यवाही- अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार्*
बेमेतरा:- पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत आज दिनांक 23.10.2022 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में साजा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जुमला वजनी 04 किलो 500 ग्राम कीमती करीबन 50,000/- रूपये को जप्त किया गया हैं।
आरोपी–वासिद बेग पिता कादर बेग उम्र 19 साल साकिन थनौरा पुलिस चौकी अंजोरा थाना पुलगांव हाल ग्राम कुथरेल थाना अंडा जिला दुर्ग।