विविध
*सिलघट में मितानिन सम्मान समारोह पर जनपद सभापति सुश्री पूजा टिकरिहा ने किया मितानिनों का सम्मान*
*बेमेतरा/बेरला:-* ज़िले के बेरला विकासखण्ड एवं नवीन तहसील भिम्भौरी क्षेत्र के ग्राम सिलघट में मितानिन सम्मान समारोह पर पंचायत स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय क्षेत्र के बेरला जनपद सदस्य एवं सभापति सुश्री- पूजा टिकरिहा द्वारा गाँव की मितानिन दीदीयों का सम्मान किया गया। जिसमें इस अवसर पर ग्राम पंचायत की महिला सरपंच-सन्ध्या टिकरिहा, सचिव सहित ग्राम के समस्त लोग शामिल रहे। गौरतलब हो कि बेरला जनपद के ग्राम सिलघट वर्तमान जनपद पंचायत की सभापति एवं राजीव युवा मितान क्लब की ब्लॉक समन्वयक सुश्री-पूजा टिकरिहा का गृहग्राम है, लिहाजा गाँव के इस पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उनके द्वारा गाँव की मितानिनों का सम्मान किया गया।