विविध

*मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को उपचार कराकर नगर पंचायत प्रशासन ने दिखाई दरियादिली*

*देवकर:-* नगर देवकर में दुर्ग-बेमेतरा राजकीय मार्ग के निकट एक निजी व्यावसायिक परिसर में दुकान में कुछ दिनों से गम्भीर स्थिति में बीमार एक विक्षिप्त व्यक्ति की जानकारी मिलने पर स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन की टीम द्वारा त्वरित उपचार हेतु सराहनीय प्रयास किया गया। जिसमें जानकारी के मुताबिक नगर के वार्ड-एक स्थित व्यापारी की दुकान के परिसर में एक बीमार व्यक्ति संदिग्ध रूप से अपना डेरा जमाया हुआ था, जिसे दुकानदार द्वारा नगर पंचायत को सूचित की गयी। ततपश्चात नगर पंचायत के स्टॉफ ने तत्काल उस बीमार पड़े संदिग्ध व्यक्ति को शासकीय एम्बुलेंस सेवा(डायल 108) की मदद से जिला अस्पताल बेमेतरा भेजकर ईलाज कराकर मानवता सेवा का परिचय दिया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति के गम्भीर रूप से बीमार होने के कारण रात्रि के समय ठंड में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके कारण नगर पंचायत प्रशासन के सीएमओ-कोमल ठाकुर ने दरियादिली दिखाते हुए तत्काल उसकी देखभाल व उपचार की व्यवस्था पंचायत कर्मचारियों को भेजकर कराई, जो नगरवासियों के लिए चर्चा का विषय बना।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button