विविध
*स्वामी आत्मानंद देवकर में खेला गया फ्रेंडली क्रिकेट मैच*
नगर देवकर के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरडुवा के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन स्वामी आत्मानंद विद्यालय के खेल मैदान में किया गया। जिसमें देवकर टीम विजयीय रहा। विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने दोनों टीमों को बधाई दिया तथा उन्हाने कहा खेल के माध्यम से समाज के युवा नशा से दूर होते है तथा उनमें भाईचारे का भाव उत्पन्न होता हैं। इस अवसर पर विद्यालय के व्यायाम शिक्षक योगेश साहू, व्याख्याता पटेल सर, विनायक सर, नीरज मरकाम, योगेश प्रजापति, लोकेश, देवेंद्र सिन्हा तथा हरडूवा विद्यालय के व्यायाम शिक्षक वेदप्रकाश साहू, उपेंद्र वर्मा, एला राम देवांगन सर उपस्थित रहें।