*एसडीएम साजा ने ली ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक*
*(शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने अधिकारियों को दिए निर्देश)*
बेमेतरा:- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा विश्वास राव मस्के ने आज अनुविभाग कार्यालय साजा में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में एसडीएम ने अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यालयीन समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने शासन द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की गई घोषणाओं एवं प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता से लेकर समय-सीमा पर पूर्ण करें।
*स्वामी आत्मानंद स्कूल निरीक्षण*
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल साजा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने स्कूल प्राध्यापकों से विभिन्न पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी ली और समय पर स्कूल आने एवं नियमित कक्षा संचालित करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने स्कूल परिसर की साफ-सफाई और अव्यवस्था को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर निर्माण होने वाले नये भवन के लिए चिन्हांकित भूमि का भी निरीक्षण किए।