*नगर पंचायत मारो में लगातार जारी है मतदान जागरूकता कार्यक्रम*
*बुजुर्ग व नए मतदाताओं को अपने अधिकार की सही उपयोग को बताए*
बेमेतरा/मारो:- लोकसभा चुनाव को लेकर नगर पंचायत मारो के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा लगातार मतदान का सही प्रयोग व मतदाताओं को जानकारी दिया जा रहे है। बता दें कि चुनाव कैसे होंगे इसके जानकारी सभी मतदाताओं को बताया गया। क्रमानुसार चुनाव के प्रक्रियाओं को मतदान करने के लिए मतदाताओं को समझाया गया। नगर पंचायत मारो अंचल में नए मतदाताओं से मिलकर मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक किया गया। चुनाव पांच सालों के बाद ही आते हैं। इन चुनावों का मकसद हम अपने देश और राज्य के लिए अच्छे प्रतिनिधियों का चयन करना होता है ताकि देश में या राज्य में अच्छी सरकार का गठन किया जा सके। यह भारत में लोकतंत्र है। इस लोकतंत्र में मतदान से हमें सरकार चुनने का मौका मिला है। इसलिए चुनाव में हर मतदाता को अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। मतदान में हर मतदाता को हर हाल में सभी को भाग लेना चाहिए। मतदान बहुत ही गंभीर विषय है। मतदाताओं को पूरी सोच विचार के बाद ही किसी प्रत्याशी को वोट देना चाहिए। किसी भी तरह के लालच में आकर वोट नहीं करना चाहिए। ऐसे प्रत्याशी को ही वोट करना चाहिए, जोकि अपने हलके के विकास के प्रति गंभीर हो। इस अवसर पर नगर पंचायत के सीएमओ रामवन सिंह नेताम व नगर के कर्मचारी मिलकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ग्राम मारो के बुजुर्गों एवं नये मतदाताओं विशेष सहयोग मिला।