*केशडबरी ग्राम पंचायत कार्यालय जर्जर छत से प्लास्टर उखड़कर गिरा, एक साल से जगह बदल बदल कर ली जा रही बैठक*
*खस्ताहाल कार्यालय दे रहे दुर्घटनाओं को आमंत्रण*
बेरला:-जनपद पंचायत बेरला में आने वाले ग्राम पंचायत केशडबरी कार्यालय खस्ताहाल होने के कारण छत की प्लास्टर उखड़कर कर गिर गया है। कई जगहों पर दरार आने से स्थिति बहुत ही गंभीर हो गई है। जिससे ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच, उपसरपंच, सचिव एवं ग्रामीण इस कार्यालय में आने जाने के लिए कतराते है। खतरा ज्यादा बढ़ने के कारण कार्यालय के अन्य दरवाजे में ताला लगा दिया गया है। वही ग्राम पंचायत की बैठक चौंक चौराहे, घर एवं पेड़ की छांव में लिया जाता है। बता दें कि ग्राम पंचायत केशडबरी कार्यालय की सामने प्रवेश द्वार के गेट तक टूट गया है। वही पंचायत कार्यालय की छत एवं छज्जा से सीलन आने से प्लास्टर उखड़कर गिरने लगे है। कार्यालय खस्ताहाल एवं जर्जर होने से दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे है। दीवाल की ईंट व छत-छज्जा की छड़ तक दिखाई दे रहे है। इस समस्या को लेकर ग्रामीण एवं पंचायत केशडबरी जनप्रतिनियों की मांग है कि जर्जर भवन को डिस्मेंटल की जाए।
*प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों के लिए बना खतरा*
बता दें कि शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला केशडबरी के साथ पास ही ग्राम पंचायत कार्यालय संचालित है। जहां पर पंचायत कार्यालय खस्ताहाल व जर्जर होने के कारण स्कूल के विद्यार्थियों के लिए हमेशा खतरा बना हुआ है। पंचायत कार्यालय जर्जर होने के कारण पालक के लिए चिंता का विषय बन गया है। पालकों का कहना है कि हमारे बच्चे स्कूल को पढ़ने को जाते है वही पास पंचायत कार्यालय की छत से प्लास्टर गिर रहे है। वही बच्चे खेल खेल में इस ओर चले जाते है जिनका भय हमेशा लगा रहता है। इस संबंध में ग्राम पंचायत केशडबरी सरपंच धारसिंह यादव ने बताया कि पंचायत की जर्जरता के कारण कार्यालय में ताला लगा दिया गया है और दुर्घटनाओं की बचाव के लिये कार्यालय की घेरा बंदी करूंगा। 15वें वित्त की मूलभत की राशि पंचायत कार्य में खर्च हो गए है। पंचायत में कोई राशि बकाया नहीं है जिनसे डिस्मेंटल कर सके। वही इस समस्या को लेकर विधायक बेमेतरा एवं जनपद पंचायत बेरला सीईओ जागेन्द्र साहू को आवेदन दिया गया। इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रहे।
इस संबंध में बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि पंचायत 15वें वित्त की राशि से डिस्मेंटल का कार्य कर सकते है। वही इसके बारे में बेरला सीईओ को संज्ञान में लेने को बोल देता हूँ।