धर्म

गाय की पूंछ के बाल से दुर्भाग्य, कालसर्प दोष और पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति! जानें इससे होने वाले दूसरे लाभ

गाय को गौ माता कहा गया है. गाय की पूंछ को छूने मात्र से ही सभी तरह के पापों का नाश हो जाता है. गौ माता समुद्र मंथन से उत्पन्न हुई हैं, जगत कल्याण के लिए देवताओं को उन्होंने अपने शरीर में स्थान दिया और इसके दूध को अमृत समान माना जाता है. दूध पीने से अनेक प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है.गौ माता की पूंछ में हनुमान जी का वास होता है. ऐसा वेदों और शास्त्रों में लिखा हुआ है. आज हम आपको जो जानकारी देने वाले हैं वह बहुत ही सुंदर है. गाय की पूंछ से आज भी कई जगह झाड़ा लगाया जाता है. अगर किसी को नजर दोष हो नजर उतारनी हो तो गाय के बाल से झाड़ा लगाने मात्र से तत्काल ही बुरी नजर उतर जाती है. आइये विस्तार से जानते हैं गाय की पूंछ के बालों से क्या क्या लाभ हैं.गाय के बालों से दूर होगा दुर्भाग्य : आपके जीवन में दुख और दरिद्र दोनों निरंतर बने रहते हैं. आप हमेशा दुखी बने रहते हैं. दुर्भाग्य आपके सर पर ही बैठा रहता है. तो ऐसे में आप गौ माता की पूंछ के बाल जरूर धारण करें. गाय की पूंछ के बाल धारण करने से दुर्भाग्य दूर-दूर तक आप पर नजर नहीं लगा पाएगा.कालसर्प, पितृ दोष, मृत्यु योग की होगी मुक्ति : अगर किसी को अकाल मृत्यु का खतरा है या मृत्यु योग है, जिन लोगों को कालसर्प दोष लगा हो, पितृ दोष लगा हो तो यह दोनों दोष भी मृत्यु योग बनाते हैं. इन दोषों को दूर करने के लिए भी आपको गौ माता की पूंछ के बाल को अवश्य ही धारण करना चाहिए. हमारे हिंदू धर्म शास्त्रों में ऐसा माना जाता है कि गौ माता को अगर आप घास खिलाते हैं तो धन की कमी आपको कभी भी नहीं सताएगी 

 

कैसे करें धारण : सबसे पहले आप गौ माता की पूंछ के थोड़े से टुकड़े ले लें और उसे ताबीज बनाकर के आप धारण कर लें. पहनने से पहले ताबीज को गंगाजल से धोकर शुद्ध करें. धूप-दीप दिखाकर उसको शुभ समय में धारण करें

Abhitab Namdeo

Related Articles

Back to top button