धर्म

महाशिवरात्रि कब है? किस दिन रखना है व्रत? जानें पूजा मुहूर्त, रुद्राभिषेक-जलाभिषेक समय, पारण

महाशिवरात्रि शिव भक्तों के लिए सबसे बड़ा व्रत और दिन है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि को मनाते हैं. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार महाशिवरात्रि फरवरी या मार्च में होती है. महाशिवरात्रि के अवसर पर लोग व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं. इस दिन जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करना विशेष फलदायी होता है. शिव कृपा से व्यक्ति के दुखों का नाश होता है और सुख, समृद्धि की प्राप्ति होती है. तिरु​पति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव बता रहे हैं कि महाशिवरात्रि कब है? महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक, जलाभिषेक, पूजा मुहूर्त और पारण समय क्या है?

महाशिवरात्रि किस दिन है?
पंचांग के आधार पर देखा जाए तो इस साल महाशिवरात्रि के लिए फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि​ 26 फरवरी को सुबह 11:08 बजे से लेकर 27 फरवरी को सुबह 08:54 बजे तक है. इस बार उदयातिथि और पूजा ​मुहूर्त दोनों को देखा जाए तो महाशिवरात्रि 26 फरवरी दिन बुधवार को है. उस दिन ही महाशिवरात्रि का व्रत और पूजन होगा.

महाशिवरात्रि पूजा मुहूर्त 2025
इस साल महाशिवरात्रि पर निशिता पूजा का मुहूर्त देर रात 12:09 बजे से लेकर 12:59 बजे तक है. जो लोग महाशिवरात्रि की निशिता पूजा करना चाहते हैं, उनके लिए यह शुभ समय जानना जरूरी है. निशिता मुहूर्त तंत्र, मंत्र और सिद्धियों के लिए महत्वपूर्ण है.

महाशिवरात्रि 2025 रात्रि चार प्रहर पूजा का मुहूर्त
1. महाशिवरात्रि रात्रि प्रथम प्रहर पूजा मुहूर्त: 06:19 पी एम से 09:26 पी एम तक2. महाशिवरात्रि रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा मुहूर्त: 09:26 पी एम से 12:34 ए एम, फरवरी 273. महाशिवरात्रि रात्रि तृतीय प्रहर पूजा मुहूर्त: 27 फरवरी को 12:34 ए एम से 03:41 ए एम तक4. महाशिवरात्रि रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा मुहूर्त: 27 फरवर को 03:41 ए एम से 06:48 ए एम तक.

महाशिवरात्रि 2025 जलाभिषेक समय
महाशिवरात्रि के दिन शिव मंदिरों में शिवलिंग के जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहती हैं. महाशिवरात्रि के अवसर पर​ शिवलिंग का जलाभिषेक ब्रह्म मुहूर्त से प्रारंभ हो जाता है. इस साल महाशिवरात्रि पर ब्रह्म मुहूर्त 05:09 ए एम से 05:59 ए एम तक है. यह देश की राजधानी नई दिल्ली का समय है. अन्य शहरों में ब्रह्म मुहूर्त का समय अलग हो सकता है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शास्त्रों के अनुसार, ब्रह्म मुहूर्त का समय 03:30 एएम से 05:30 एएम तक माना जाता है.

महाशिवरात्रि 2025 रुद्राभिषेक समय
महाशिवरात्रि के दिन लोग अपने मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए रुद्राभिषेक कराते हैं. रुद्राभिषेक के दिन शिववास का होना जरूरी होता है. लेकिन महाशिवरात्रि, मासिक शिवरात्रि, प्रदोष आदि को पूरे दिन शिववास होता है. ऐसे में ​आप महाशिवरात्रि के दिन अपनी सुविधानुसार समय का चुनाव करके रुद्राभिषेक करा सकते हैं.

महाशिवरात्रि व्रत का पारण समय
जो लोग 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का व्रत रखेंगे, वे पारण 27 फरवरी दिन गुरुवार को करेंगे. महाशिवरात्रि व्रत के पारण का समय सुबह 06:48 ए एम से 08:54 ए एम तक है. इस समय में आप पारण करके व्रत को पूरा कर सकते हैं.

Abhitab Namdeo

Related Articles

Back to top button