दुल्लापुर बाजार में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन पारस बंगानी एवं सुरेंद्र छाबड़ा ने किया
*दुल्लापुर बाजार में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन पारस बंगानी एवं सुरेंद्र छाबड़ा ने किया*
कुंडा प्रदीप रजक,,दुल्लापुर बाजार जनपद पंचायत पंडरिया जिला कबीरधाम में विभिन्न निर्माण विकास कार्यो का भूमिपूजन दिनांक 7 सितम्बर को किया गया 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य का ,नवधा मंच में 150000 रुपए के टिन शैड का निर्माण, 230000 रुपए का नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के जनपद सदस्य
पारस बंगानी ने कहा कि जनपद क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, जनता के सुख दुख मे मै सदैव खड़ा हूं और साथ खड़ा रहूंगा।
जनपद सदस्य पारस बंगानी एवं कुंडा के पूर्व सरपंच सुरेंद्र छाबड़ा सहित उपस्थित सभी अतिथियों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न किया , उपस्थित सभी अतिथियों ने जनपद सदस्य पारस बंगानी की सक्रियता की प्रशंसा करते हुये कहा की क्षेत्र के विकास के लिये उनकी प्रतिबद्धधता एवं काम करने की लगन के कारण आज क्षेत्र में कई कार्य हो रहे हैँ सभी ने उनको शुभकामनाएं दी
भूमि पूजन कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पूर्व जनपद उपाध्यक्ष एवं वर्तमान जनपद सदस्य श्री पारस बंगानी ,समाज सेवी वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कुंडा के पूर्व सरपंच सुरेंद्र छाबड़ा , विधायक प्रतिनिधि गुरुदत्त शर्मा, कृषि उपज मंडी समिति पंडरिया
के उपाध्यक्ष सुभाषपूरी गोस्वामी,युवा कांग्रेस के जिला महासचिव मनीष शर्मा , सेवादल के पूर्व अध्यक्ष एवं कुंडा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुमताज़ अहमद,
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं कुंडा के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष उत्तर चंद्राकर,पूर्व सरपंच कन्हैया यादव ,जनार्दन मिश्रा,अंजोरी सेठ ,रामचरण साहू, संदीप गुप्ता,बसंत साहू राजकुमार ,साहू विजय साहू ,नीलू गुप्ता, रमेश गुप्ता ,जनक यादव ,लव चंदेल ,गिरीश साहू सचिव राजबहादुर और भारी संख्या में वहां के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।