दुर्ग संभाग के सिर पर सजा “जनरल चैम्पियन” का “ताज”
दुर्ग संभाग के सिर पर सजा “जनरल चैम्पियन” का “ताज”
दुर्ग संभाग बना 22वीं राज्य स्तरीय शालेय कीडा प्रतियोगिता का “जनरल चैम्पियन”
हिप-हिप हुर्रे; हिप-हिप हुर्रे का हर्षनाद कर दुर्ग संभाग के खिलाडियों ने “जनरल चैम्पियनशीप”की ट्रॉफी लेते ही उछल पड़े यह अवसर था. चार दिवसीय 22 वीं राज्य राज्य स्तरीय शालेय कीडा प्रतियोगिता-2022 के समापन समारोह में “पुरस्कार वितरण का जिसमें छ.ग. के पाँच संभाग रायपुर बिलासपुर सरगुजा दुर्ग तथा बस्तर के व्हॉलीबाल
बालक-बालिका, 17-19,”बाल बैडमिंटन” बालक-बालिका,14-19 वर्ष,क्रिकेट बालिका 19 वर्ष; “ड्राप रो बालक-बालिका 17-19 वर्ष,”फिल्ड आर्चरी” बालक-बालिका, 19 वर्ष के खिलाडियों ने जमकर पसीना बहाया।स्वामी करपात्री जी स्टेडियम-कवर्धा में चार दिन तक मैदान व नेट,गेंद-बल्ला पर जोर आजमाइश करने वाले खिलाडियों की लगन-मेहनत-प्रतिभा तथा मैदान मारने का कौशल सिखाकर-तरासने वाले खेल कोच को पुरस्कृत करने की घड़ी थी।
कार्यक्रम क मुख्य अतिथि माननीय मोहम्मद अकबर “मंत्री छ.ग. एवं पर्यावरण परिवहन विधि एवं स्थायी कार्य विभाग के कर-कमलों से खिलाडियों ट्राॅफी-मैडल प्रदान कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान एवं जनरल चैम्पियनशीप की ट्रॉफी से पुरुस्कृत किया ।माननीय कन्हैया अग्रवाल सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास प्राधिकरण. छ.ग. शासन ने खिलाडियों को प्रोत्साहित कर रहे थे। “समापन समारोह” की अध्यक्षता श्री ऋषि कुमार शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद-कवर्धा कर रहे थे तथा” विशिष्ट आतिथ्य “श्रीमती पुष्पा होरी लाल साहू”उपाध्यक्ष” जिला पंचायत-कबीरधाम, श्रीगणेश योगी सदस्य योग आयोग. छ.ग. शासन. श्री नीलू चंद्रवंशी जिला कांग्रेस कमेटी-कबीरधाम, श्री मो. कलीम खान सदस्य- मनरेगा. छ.ग. शासन का था।
उक्त कार्यक्रम में तीन खेलों की स्पर्धा में “व्हालीबाल बालक 17 वर्ष” में विजेता का ताज सजा रायपुर संभाग के खिलाडियों सिर पर दुर्ग संभाग उप विजेता तथा बस्तर संभाग तृतीय स्थान पर रहा। “व्हालीबाल बालिका 17 वर्ष “में रायपुर संभाग विजेता के रूप में सिरमौर बना.उपविजेता बस्तर संभाग. एवं दुर्ग तीसरा स्थान प्राप्त किया। “व्हालीबाल बालक 19 वर्ष में दुर्ग संभाग विजेता, सरगुजा संभाग-उपविजेता, रायपुर संभाग उपविजेता, बिलासपुर तीसरे स्थान पर रहा। “व्हालीबाल बालिका 19 वर्ष बस्तर संभाग ने विजेता का खिताब जीता. व दुर्ग तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाल बैडमिंटन, बालक-14 वर्ष में बस्तर संभाग ने विजेता का ताज अपने नाम किया.दुर्ग संभाग उपविजेता बना तथा रायपुर तृतीय स्थान पाया। बाल बैडमिंटन बालिका-14 वर्ष में दुर्ग संभाग विजेता. बस्तर संभाग उपविजेता, बिलासपुर तीसरे स्थान पर रहा। बाल बैडमिंटन बालक-19 वर्ष में कमशः दुर्ग संभाग विजेता बस्तर संभाग उपविजेता बना तथा बिलासपुर संभाग तृतीय स्थान पर रहा। “बाल बैडमिंटन बालिका -19 वर्ष में विजेता बना दुर्ग संभाग एवं उपविजेता रहा बस्तर संभाग, तीसरे स्थान रायपुर संभाग।” ड्राप रो” बाल बालक 17 वर्ष में दुर्ग संभाग ने विजेता. सरगुजा संभाग ने उपविजेता का खिताब जीता और तीसरे स्थान पर रहे- रायपुर संभाग ।”ड्राप रो बाल बालिका 17 वर्ष में दुर्ग संभाग ने विजेता का कम जारी रखा एवं उपविजेता सरगुजा संभाग. व तीसरा स्थान रायपुर संभाग का रहा। “ड्राप रो बाल, बालक 19 वर्ष में दुर्ग संभाग के खिलाड़ी विजेता व रायपुर संभाग के खिलाड़ी उपविजेता बने तृतीय स्थान बिलासपुर ने पाया । “ड्राप रो बाल ” बालिका 19 वर्ष विजेता दुर्ग संभाग, उपविजेता रायपुर संभाग रहा .तथा तीसरा स्थान बस्तर ने “प्राप्त किया । “फिल्ड आर्चरी”
बालक-19 वर्ष में बस्तर और सरगुजा संयुक्त रूप से विजेता बनकर अपना दमखम दिखाया तो बिलासपुर संभाग उप विजेता बना और दुर्ग संभाग तीसरा स्थान प्राप्त किया। “फिल्ड आर्चरी” बालिका
19 वर्ष में दुर्ग संभाग विजेता का ताज पहना तो उपविजेता का ताज बस्तर संभाग के खिलाडियों ने पाया. तीसरे स्थान पर बिलासपुर संभाग रहा । गेंद-बल्ले से अपना जौहर दिखाने वाली बालिका 19 वर्ष किकेट में दुर्ग संभाग ने विजेता का खिताब अपने नाम की उपविजेता बिलासपुर संभाग रहा और तीसरे स्थान पर रायपुर संभाग ने बाजी जीती। तालियों की गडगडाहट-खिलाडियों के उत्साह को बढा रही थी। समापन समारोह में उपस्थित नगर पालिका परिषद-कवर्धा के उपाध्यक्ष जमील खान, नरेन्द्र देवांगन पार्षद अशोक सिंह पार्षद एवं 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय कीडा प्रतियोगिता-2022 के अध्यक्ष जनमेजय महोबे कलेक्टर,-कबीरधाम,उपाध्यक्ष लाल उमेंद सिंह आई.पी.एस. पुलिस अधिकारी जिला पंचायत-कबीरधाम. तथा सचिव सुश्री मोनिका कौडो, संयुक्त कलेक्टर-आदिवासी विकास विभाग- कबीरधाम, संगठन सचिव श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी-कबीरधाम केबिनेट मंत्री जी के निज सचिव कीर्तन शुक्ला जिला स्तरीय संयोजक श्री यू.आर. चंद्राकर ; सह संयोजक श्री एच.डी. कुरैशी, सहायक जिला कीडा अधिकारी-कबीरधाम, ने खिलाडियों को गढने वाले परिश्रमी खेल कोच की सराहना की एवं विजेता खिलाडियों को बधाईयाँ दिये हैं। खेल प्रतियोगिता में कार्यक्रम का मंच संचालन व्याख्याता राजेश तिवारी, शिवेन्द्र चंद्रवंशी शिक्षिका मीरा देवांगन व्यायाम शिक्षिका संगीता साहू ने की । जनमेजय महोबे कलेक्टर-कबीरधाम; उपाध्यक्ष डॉ. लाल उमेंद सिंह,आई.पी.एस.-पुलिस अधीक्षक-कबीरधाम एवं संदीप कुमार अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत-कबीरधाम, वन मंडलाधिकारी-कबीरधाम श्री चूडामणि सिंह, सह सचिव–सुश्री मोनिका कौडो संयुक्त कलेक्टर-आदिवासी विकास विभाग कबीरधाम,संगठन सचिव श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता-जिला शिक्षा अधिकारी, कबीरधाम,केबिनेट मंत्री जी निज सचिव-कीर्तन शुक्ला,जिला स्तरीय संयोजक श्री यू. आर.चंद्राकर ,सह संयोजक- श्री एच.डी. कुरैशी -सहायक जिला क्रीडा अधिकारी-कबीरधाम ने “खिलाडियों “को गढने वाले ,परिश्रमी खेल कोच की सराहना की एवं विजेता खिलाडियों व कोच को बधाईयां दिये हैं ।खेल प्रतियोगिता में कार्यक्रम का “मंच संचालन” व्याख्याता राजेश तिवारी,शिवेन्द्र चंद्रवंशी,शिक्षिका मीरा देवांगन,व्यायाम शिक्षिका संगीता साहू ने की ।
समापन समारोह कार्यक्रम में सर्वप्रथम “जिला संगठन आयुक्त स्काउट “अजय चंद्रवंशी”, रोवर लीडर विजय साहू के नेतृत्व तथा सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-पांडातराई के स्काउट निमेश पाण्डेय व शुभ गुप्ता की अगुवाई में मुख्य अतिथि माननीय मो. अकबर केबिनेट मंत्री छ.ग. शासन का मार्च पास्ट कर,गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। छ.ग. के राजगीत-“अरपा पैरी के धार……” गान पश्चात् कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। आमंत्रित समस्त अतिथियों का स्वागत.,पुष्प गुच्छ-पुष्पाहार व “स्वागत-गान” से किया गया । कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय-कवर्धा की अधीक्षिका श्रीमती संगीता ठाकुर के निर्देशन में बालिकाओं के देशभक्तिपूर्ण व छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने
समां बाँध दिया व वाहवाही बटोरी। पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम का मंच संचालन “राष्ट्रपति पुरस्कृत व्याख्याता आदित्य श्रीवास्तव ” ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ऋषि शर्मा ने कार्यक्रम में रूबरू होते हुए कहा कि- “खेलकूद मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखता है. खेल से भाईचारे की भावना का भी विकास होता है।”” ध्वजावतरण, उपरांत मास्टर आफ सेरेमनी राकेश पी.नाथ द्वारा मुख्य अतिथि माननीय मो. अकबर केबिनेट मंत्री छ.ग. शासन को ध्वज सौंपा गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा “ध्वज”
संगठन सचिव जिला शिक्षा अधिकारी- कबीरधाम महेन्द्र कुमार गुप्ता को सौंपते हुए —”आगामी प्रतियोगिता तक सुरक्षित रखने का वचन देता हूँ ” कथन के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा 22वीं राज्य स्तरीय शालेय कीडा प्रतियोगिता-2022 के समापन की घोषणा की गई। जिला शिक्षा अधिकारी-कबीरधाम एवं संगठन सचिव महेन्द्र कुमार गुप्ता के अनुसार, पाँचों संभाग के सभी खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ अनुशासन व खेल-भावना का परिचय दिया। आभार प्रदर्शन सहायक संचालक यू. आर. चंद्राकर ने किया। प्रतियोगिता में कवर्धा बीईओ-संजय जायसवाल बोडला बीईओ-ए .के .सहारे, सहसपुर लोहारा बीईओ-संतोष कुमार भास्कर ; पंडरिया बीईओ- श्री फिरोज खान ;श्री टी.के गोरी व्यायाम शिक्षक–गण्डई ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।