अमरजीत चावला ने छत्तीसगढ़ सरकार के काम काज को जनता के हित में गिना कर भाजपा नेता सुंदरानी का किया बोलती बंद
अमरजीत चावला ने छत्तीसगढ़ सरकार के काम काज को जनता के हित में गिना कर भाजपा नेता सुंदरानी का किया बोलती बंद – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – रायपुर / कांग्रेस नेता ए दास जी ने 09 सितंबर को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि न्यूज 24 के द्वारा डिबेट का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेसः कमेटी के प्रभारी महामंत्री ( संगठन ) अमरजीत चावला जी , भाजपा नेता श्रीचंद सुंदरानी जी , व वरिस्ठ पत्रकार संजीव गुप्ता जी उपस्थित हुये थे। एंकर ने जब सबसे पहले सवाल श्रीचंद सुंदरानी से किये तब सुंदरानी जी कोई जवाब नही दे पाये , मैं इस न्यूज के साथ उक्त डिबेट कार्यक्रम का विडियो भी अपलोड कर रहा हूँ। वही एंकर ने जब अमरजीत चावला जी से सवाल पूछा तो चावला जी ने उनके प्रश्नों के उत्तर में झड़ी लगा दिया , जवाब सुन एंकर ने जब सुंदरानी जी से जवाब मांगा तो भी सुंदरानी जवाब नही दे पाये। क्योकि सुंदरानी जी अपने ही पार्टी में खुद गुट बाजी के शिकार से उबर नही पा रहे है। अमरजीत चावला ने भाजपा के द्वारा 15 साल बनाम भूपेश बघेल के पौने चार साल का हिसाब किताब रखा जिससे श्रीचंद सुन्दरानी का बोलती बंद हो गया। कांग्रेस नेता ए दास जी ने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ वासियों को जो 15 साल तक चला हैं , इसलिये छत्तीसगढ़ के जनता का मन 2018 से ही बदल गया हैं और ऐतिहासिक जनादेश कांग्रेस पार्टी को दिया हैं , आज भूपेश के नेतृत्व में हो रहे कार्यो के कारण छत्तीसगढ़ सरकार का नाम पुरा विश्व मे गुंज रहा है। और आने वाले 20 सालों तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को कोई हिला नही सकता , भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी वर्गों के लिये कार्य होने के कारण सभी का विकास हो रहा है इसलिये सभी वर्ग के लोगो का आशीर्वाद भूपेश सरकार के साथ हैं।