छत्तीसगढ़देश दुनियारेसिपी

जिस कार में सवार थे साइरस मिस्त्री, उसकी चिप जाएगी जर्मनी, इन सवालों के जवाब का इंतजार

साइरस मिस्त्री की मौत के बाद मर्सिडीज बेंज कंपनी के अधिकारियों ने मंगलवार को एक्सीडेंट स्पॉट का दौरा किया. जर्मनी से आई टीम ने दुर्घटनाग्रस्त कार का डेटा कलेक्ट किया है. इसकी चिप को अब जर्मनी भेजा जाएगा, जहां डेटा को डिकोड किया जाएगा. इसके बाद इस डेटा को पुलिस के साथ साझा किया जाएगा.

Cyrus Mistry Death: टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन और उद्योगपति साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत के बाद मुंबई से लेकर जर्मनी तक में एक्शन शुरू हो गया है. जिस कार से ये हादसा हुआ था, उसका डेटा जर्मनी भेजा जाएगा. कार की चिप निकाल ली गई है और अब जर्मनी में इसके डेटा का एनालिसिस किया जाएगा.

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button