कबीरधाम विशेषदेश दुनिया
70000 करोड़ की जायदाद मृत्यु की सड़क हादसे में उनको बचा नही पाई। कुछ काम नहीं आया।
सर्व सुविधा युक्त कार 70 लाख की मर्सिडीज कार पर सवार थे हुआ एक्सीडेंट और उनकी कुल संपत्ति
70000 करोड़ की जायदाद मृत्यु के समय साइरस मिस्त्री(54) की सड़क हादसे में उनको बचा नही पाई। कुछ काम नहीं आया।
रोज प्रकृति हमें जताती कि हमारी नियति पहले से तय है फिर भी हम सब सिर्फ धन संग्रह, जाति – धर्म, अपने व्यक्तिगत बुराई में अपना जीवन का बहुमूल्य समय नष्ट कर रहे हैं। कितना भी पैसा और शक्ति संग्रहित करलो जब वक्त आएगा तो कुछ काम नहीं आयेगा इसलिए जितना हो सके खुश रहिए, खुशियां बांटिए, परोकार कीजिए। आपका जन्म सिर्फ उपभोग करने के लिए नही हुआ है।
इस प्रकृति को, देश को, समाज को – कुछ सकारात्मक देके जाइए ।।
जीवन क्षणिक है पता नहीं कब विदाई का समय आ जाए ।।
प्रकृति- आपकी शिक्षक ।।