*मनियारी के दो युवाओं का पुलिस में हुआ चयन व अन्य लोगों का अलग-अलग विभाग में पदस्थ पर गांव में हुआ सम्मान*
बेरला:- ब्लॉक बेरला क्षेत्र में आने वाले ग्राम मनियारी से दो युवाओं का पुलिस में चयन होने पर दीपावली पर्व गांव में हर्षोल्लास के साथ धुमधाम से स्वागत सम्मान समारोह व त्यौहार मनाया गया। ग्राम मनियारी के जय महावीर कुँवा पारा चौंक पर बाजे गाजे के साथ स्वागत किया गया। उसके बाद वही वरिष्ठ अतिथियों द्वारा तिलक व हार पहनाकर गुलदस्ता उपहार भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया। वही इन युवाओं ने अपने परिवार के साथ-साथ ग्राम मनियारी के नाम रोशन किया है। इसी के साथ ही गांव के अन्य युवाओं का अलग-अलग विभाग में पूर्व में भी चयन हुआ है। जिससे गांव में खुशी की लहर छाया है। बता दें कि हाल ही में एस आई पुलिस का रिजल्ट आने पर किशन निर्मलकर एवं जागेश्वर महिलांगे का चयन हुआ। जिससे ग्रामवासियों ने इनके परिवार वालो से मिलकर बधाई दिया गया।
गौरतलब है कि जनपद पंचायत बेरला के ग्राम मनियारी से दो युवा का छत्तीसगढ़ एस आई सब इंस्पेक्टर में चयन हुआ। जिसमें किशन कुमार निर्मलकर उप थाना अधिकारी, जागेश्वर महिलांगे प्लाटून कमांडर अधिकारी और एक साल पूर्व रेलवे विभाग में राकेश कुमार चक्रधारी रेलवे इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में पदस्थ हुआ। वही मेडिकल विभाग में
पुनेश्वर देवांगन नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ अबायोटिक् स्ट्रेस मैनेजमेंट व डॉ. संतराम साहू बालाजी हॉस्पिटल रायपुर में कार्यरत है। इस परिपेक्ष्य में समस्त ग्राम वासियों द्वारा इन युवाओं का सम्मान किया गया। वही चयनित हुए युवाओं ने कहां कि आप सभी अपने लक्ष्य पर पूरा ध्यान देना चाहिए। अपने लक्ष्य की ओर एकाग्रता के साथ मेहनत व अपने आप पर पूरा भरोसा होना चाहिए। इसी के साथ जय मां लक्ष्मी युवा समिति एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा मां लक्ष्मी की प्रतिमा का बड़े धूमधाम से विसर्जन किया गया।