विविध
*ढाबा में डायरिया का संक्रमण का प्रकोप फैला, 41 व्यक्ति प्रभावित पांच को सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती*
बेमेतरा:- बेरला ब्लॉक तहसील भिम्भौरी ग्राम पंचायत ढाबा में डायरिया का संक्रमण से, अभी तक 41 व्यक्ति प्रभावित हुए है। जिसमें 5 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला में भर्ती कर उपचार किया गया है। ग्राम में मेडिकल कैंप लगाया गया है। मौके पर चिकित्सक,स्वास्थ अमला सहित बेरला एसडीएम सुश्री बेमेतरा 17 अक्टूबर2024/- बेरला ब्लॉक तहसील भिम्भौरी ग्राम पंचायत ढाबा में डायरिया का संक्रमण से, अभी तक 41 व्यक्ति प्रभावित हुए है। जिसमें 5 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला में भर्ती कर उपचार किया गया है। ग्राम में मेडिकल कैंप लगाया गया है। मौके पर चिकित्सक,स्वास्थ अमला सहित बेरला एसडीएम पिंकी मनहर मौजूद है।