■नगर देवकर क्षेत्र में रसोई गैस-सिलेंडरों के लिए भटकने को मजबूर उपभोक्ता■
देवकर:- देवकर में गैस उपभोक्ताओं की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं पहले गैस एजेंसी नहीं होने के कारण यहां के उपभोक्ताओ ने धमधागढ़ एच पी गैस, साजा इंडेन ,और देवरबीजा भारत गैस से कनेक्शन लिये थे ये एजेंसियां देवकर नगर से 12 से 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित है अभी देवकर में गैस एजेंसी खुलने के बाद भी उपभोक्ताओं को अभी भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि देवकर की गैस एजेंसी के ग्राहक नहीं होने के कारण देवकर गैस एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं का सिलिंडर रिफिल नहीं किया जाता | उपभोक्ता 14-15 किलोमीटर से गैस सिलिंडर लाने हेतु बाध्य है | गैस एजेंसी की गाड़ी सप्ताह में केवल एक दिन देवकर नगर में आती है और घर पहुँच सेवा भी नहीं देती | सड़क किनारे एक जगह खड़ी करके गैस सिलिंडरों की डिलीवरी की जाती है जिससे कि उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है | उपभोक्ताओं को आज भी 10 से 15 किलोमीटर जाकर गैस सिलेंडर लेने पड़ रहे हैं उपभोक्ता जब अपने कनेक्शन को ट्रान्सफर के लिए गैस एजेंसी जाते है तब उपभोक्ताओं को नियम कानून का हवाला देकर बैरन लौटा दिया जाता है ट्रान्सफर नहीं किया जा रहा है जिससे देवकर नगर के उपभोक्ताओं में ।काफी रोष है देवकर में खुली नई-नई एजेंसी के संचालक द्वारा जब ट्रांसफर हेतु कागजी करवाई की गई तब भी अधिकारियों की उदासीनता के चलते उपभोक्ताओं के कनेक्शन ट्रांसफर नहीं हो सके हैं और उपभोक्ता आज भी त्रस्त हो रहा है ।