विविध
*मां महामाया मंदिर में जल रहे हैं 94 मनोकामना ज्योति कलश*.
देवकर — मां महामाया मंदिर में जल रहे हैं 94 ज्योति . नगर देवकर शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गया है। विभिन्न समितियों द्वारा माता दुर्गा की आकर्षण प्रतिमाएं भी स्थापित की गई है। जहां देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है। वहीं विभिन्न दुर्गोत्सव समितियों द्वारा माता दुर्गा की आकर्षण प्रतिमाएं स्थापित की गई है।साथ ही बता दें कि पूरे विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर सभी देवी देवताओं में मनोकामना ज्योति कलश भी प्रज्वलित की गई है।मां महामाया मंदिर ब्राह्मण पारा 94ज्योति, मां संतोषी मंदिर नींद पार 37 ज्योति,मां शीतला मंदिर 77 , ज्योति मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित की गई।