*■सुरक्षा के मापदंडों को दरकिनार कर हरदी-लाटा में तैयार हो रहा सड़क,ठेकेदार की लापरवाही■*
*बेमेतरा/बेरला:-* बेरला विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम हरदी से ग्राम लाटा के बीच इन दिनों सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमे सड़क ठेकेदार द्वारा सुरक्षा मापदंडों की जमकर अवहेलना की जा रही है। वैसे तो यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग अंतर्गत बनाई जा रही है जो तक़रीबन 05 किलोमीटर की दूरी बताई गयी है जिसका निर्माण करीब करोड़ो रूपये की लागत से दुर्ग के ठेकेदार कुंदन सिंह के निर्माण एजेंसी सिंह कंस्ट्रक्शन द्वारा निर्मित किया जा रहा यह कार्य फ़िलहाल शुरुआती चरण में है। जिसमे ठेकेदार की मनमानी व लापरवाही का मामला आ गया है। दरअसल अभी सड़क निर्माण के लिए पुलिया व वॉल निर्माणाधीन है जिसमे निर्माण के लिए सड़क के किनारे कई जगहों पर बड़ा-बड़ा गड्ढा खोदा गया है जिसे बिना सुरक्षा व्यवस्था किये खुले में छोड़ दिया गया है, जो कि सड़क मार्ग पर आवागमन करने वालो के लिए जानलेवा है।बताया जा रहा है कि इस सड़क पर रोजाना सैकड़ो लोगो का आवाजाही रहता है इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा राहगीरों के सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नही किया गया है, लिहाजा ग्रामीण स्तर पर क्षेत्रवासियों के बीच निर्माण ठेकेदार के मनमानीपूर्ण कार्य व लापरवाही को लेकर सवाल खड़े हो रहा है जिस पर जिम्मेदार विभाग व प्रशासन के अफसरों को कार्यवाही की जरूरत है।