*जप बेरला सभागार में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कार्यक्रम का आयोजन*
बेरला:- जनपद सभागार बेरला में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर विकासखण्ड साक्षरता समिति बेरला द्वारा अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह व उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अभी वर्तमान में देशव्यापी साक्षरता अभियान के अंतर्गत 8 तारीख को साक्षरता दिवस के इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में एक साथ वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसके परिपेक्ष में विकासखंड स्तरीय पर आयोजन जनपद सभागार में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अभिभाषण के उपरांत उल्लास मेला का आयोजन हुआ। साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के असाक्षरो को स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से साक्षर बनाने हेतु एक महत्वपूर्ण मुहीम चलाया जा रहा है। जिसके तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त नागरिकों को साक्षर युक्त बनाते हुए हर घर साक्षरता अभियान की शुरूआत किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का उद्बोधन व उल्लास शपथ का सीधा प्रसारण किया गया। सभी उपस्थित जनों के द्वारा शपथ लिया गया। कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश करमाकर ने अपने उद्बोधन में विकासखण्ड में 5000 से अधिक असाक्षरों का चिन्हांकन किया जाना एवं प्रति 10 असाक्षर को 1 स्वयंसेवी द्वारा साक्षर बनाने अभियान चलाए जाने की जानकारी दिया गया। इस अवसर पर प्रीतम चंदेल जनपद अध्यक्ष बेरला ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में साक्षरता के महत्व को प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम में बोरिया के एक नागरिक का उदहारण देकर बताया कि जब प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम चलाया गया तब बोरिया के एक व्यक्ति प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम में पढ़ लिखकर बहुत सुंदर हैंडराइटिंग करता है। अतः अध्यक्ष के माध्यम से समस्त नागरिकों को प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक इसमें सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आग्रह किया गया ताकि हमारा विकासखंड बेरला आगामी वर्षों में पूरी तरह से साक्षर युक्त विकासखंड घोषित किया जा सके। उल्लास नवभारत साक्षरता केंद्र के माध्यम से सभी असाक्षरों को साक्षर कर विकासखण्ड को शतप्रतिशत साक्षर बनाने सहयोग की बात कही। इस कार्यक्रम में प्रीतम चंदेल जनपद अध्यक्ष बेरला, नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत बेरला मानक चतुर्वेदी, जनपद सदस्य गण, सीईओ जागेन्द्र साहू, बीईओ जयप्रकाश करमाकर, एबीईओ अधेश कुमार उइके, बीआरसी खोमलाल साहू, संकुल समन्वयक यशपाल राजपूत, प्रकाश चंद साहू, पंचराम मरकाम, डीईओ जनपद पंचायत मनोज देवांगन, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा संदीप वारे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेरला एवं जनपद पंचायत बेरला के कर्मचारी उपस्थित हुए।