*विकासखंड स्तरीय नव साक्षर समिति द्वारा लिया उल्लास शपथ*
साजा:- अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर रायपुर के इं
पं दीनदयाल ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम उल्लास मेला व शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साजा में जन प्रतिनिधियों, अनुदेशकों एवं नवसाक्षरों की उपस्थिति में सुना व देखा गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी साजा व विकासखंड शिक्षा अधिकारी साजा के द्वारा उपस्थित जन समूह को उल्लास शपथ दिलाया गया। रायपुर इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा शिक्षा का अधिकार सबका संवैधानिक अधिकार है और इस अधिकार से छत्तीसगढ़ राज्य का कोई भी नागरिक वंचित न होने पाये। इसके लिए 15 वर्ष से आगे की आयु वर्ग के असाक्षर लोगों को साक्षर करने के उद्देश्य पूरे देश में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंशा अनुरूप नवभारत साक्षर कार्यक्रम चलाया जा रहा हैl हमारे प्रदेश मे लगभग 10 लाख अक्षरों को प्रथम चरण में एक लाख साक्षरता केंद्रो के माध्यम से साक्षर करने का संकल्प छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा लिया गया है। इसमें विद्या दान करने के लिए अनुदेशकों की नियुक्ति की गई। जो अपने कीमती समय निकालकर एक वर्ष में लगभग 200 घंटा पढ़ाकर असाक्षरों को साक्षर करने का प्रयास करेंगे l इसमें शासन की जिम्मेदार जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों का भरपूर सहयोग अनुदेशकों व असाक्षरों को प्राप्त होगा। ताकि छत्तीसगढ़ प्रदेश का कोई भी नागरिक शिक्षा से वंचित न हो सके। इस कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि के रूप मे धरम चंद जैन, नारद देवांगन, बिसरु राम साहू, दुर्गा गोयल, सनत साहू, प्रमोद गुप्ता, दद्दू निर्मलकर, लोकेश्वरी, नारद साहू ,लता साहू, मोरध्वज ठाकुर, एवं साक्षरता केंद्र के अनुदेशक, नवसाक्षर के साथ-साथ बीआरसी साजा बीडी बघेल, अलेंन कुमार गुप्ता व्याख्याता, होरी लाल मिर्झा प्रधान पाठक, शिक्षक गण हेमंत वर्मा, आशा जोशी, नीलकंठ ठाकुर, सिंहा, लीलावती सिंहा, खुशुबु, जय बहादुर राजपूत, सहित अधिक संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।