विविध
*पुलिस अधीक्षक जिला बेमेतरा द्वारा गर्मी एवं बरसात से बचने के लिए यातायात पुलिस कर्मियो को टोपी पानी बोतल एवं रेन कोर्ट का किया गया वितरण*
बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक जिला बेमेतरा रामकृष्ण साहू द्वारा यातायात बेमेतरा के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी जो लगातार धूप एवं बरसात में चौंक चौराहो में खडे होकर ड्यूटी करते है ऐसे सभी पुलिस कर्मियो के मानवीय संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए यातायात बेमेतरा के सभी पुलिस कर्मियो को पानी बोतल रेन कोर्ट एवं सफेद गोल टोपी वितरण कर कर्मचारियो को मुस्तैदी से पाईंट में तैनात रहकर ड्यूटी करने एवं आम लोगो से शालीनतापूर्वक व्यवहार करने एवं उनको यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईस दिया गया। इस दौरान ज्योति सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार झा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कमल नारायण शर्मा उप पुलिस अधीक्षक (बालक विरूद्ध अपराध) तेजराम पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला उनि परवासी यादव यातायात प्रभारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।